हरदा जिले में देर रात गिरे ओले, गेंहू और चने की फ़सल को हुआ नुकसान
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। कल देर रात हरदा जिले के टिमरनी, मगरधा क्षेत्र में ओले गिरे जिससे गेंहू ओर चने की फसलों को नुकसान हुआ है । प्राप्त जानकारी के अनुसार टिमरनी के कपासी, उसकल्ली क्षेत्र के साथ ही सिराली की मगरधा पट्टी में ओले गिरे ओर बूंदाबांदी हुई है । रहटगांव तहसील के बड़वानी में रात्रि में ओले गिरे,मकानों के कवेलू फुट गये। हरदा जिला मुख्यालय पर भी सुबह 5 बजे के लगभग बूंदाबांदी हुई है । गौरतलब है कि वर्तमान में रबि की गेहूं, चना, सरसों सहित अन्य फसल पक कर कटने को तैयार खड़ी है जिसमें ओला वृष्टि ओर पानी गिरने से नुकसान होगा।
0 टिप्पणियाँ