Breaking News

टिमरनी में सुरक्षा सैनिक भर्ती कैंप हुआ आयोजित, जिले में कल भी होगा सैनिक भर्ती आयोजित

टिमरनी में सुरक्षा सैनिक भर्ती कैंप हुआ आयोजित, जिले में कल भी होगा सैनिक भर्ती आयोजित 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसार एक्ट 2005 के अंतर्गत एवं जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर के 500 पदों पर भर्ती कैंपों का आयोजन दिनांक 27 फरवरी 2024 को जनपद पंचायत टिमरनी में आयोजित किया गया।


इसी प्रकार 28 फरवरी को जनपत पंचायत खिरकिया के ग्राम पंचायत मोरगड़ी में 29 फरवरी को जनपद पंचायत हरदा में 1 मार्च को ग्राम पंचायत हंडिया में एवं 2 मार्च को ग्राम पंचायत सोडलपुर में सुरक्षा भर्ती कैंप आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कैंप का आयोजन होगा जिसमें चयनित युवाओं को नीमच में एक माह का प्रशिक्षण उपरांत 65 बर्ष तक स्थाई नौकरी औधोगिक क्षेत्रों में प्रदान की जाएगी तथा मासिक वेतन 13,000 से 18000 रुपए दिया जाएगा।

इच्छुक शिक्षित बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास उम्र 21 से 37 वर्ष ऊंचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थान में दसवीं की अंक सूची की फोटोग्राफी एवं पासपोर्ट साइज की दो फोटो एवं चयनित अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपए प्रदान करना होगा। साथ ही अधिक जानकारी हेतु भर्ती अधिकारी लवजी गूर्जर रीजनिंग ट्रेनिंग सेंटर जवासा मप्र से 7651939053 से संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं