Breaking News

हाईकोर्ट का आदेश पालन करवाने अब मध्यप्रदेश पुलिस करेगी सख्ती, यातायात मुख्यालय ने जारी किये निर्देश

हाईकोर्ट का आदेश पालन करवाने अब मध्यप्रदेश पुलिस करेगी सख्ती, यातायात मुख्यालय ने जारी किये निर्देश

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल। बाईक ओर कार चलाने वाले अब हो जाये सावधान ओर पालन करने लगे नियम, यदि आपने हेलमेट ओर सीट बेल्ट नहीं लगाया तो होगा तगड़ा जुर्माना । हाई कोर्ट के निर्देश पर सीट बेल्ट एवं हेलमेट ना लगाने वालों पर अधिक से अधिक चालानी कार्यवाही करने के निर्देश यातायात मुख्यालय से जारी किये गए है।

यातायात मुख्यालय से जारी निर्देश के अनुसार मान० उच्च न्यायालय जबलपुर में विचाराधीन W/P 7436/21 में हेलमेट, सीटबेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत निहित प्रावधानों का सख्ती से पालन कराये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये है, प्रकरण की सुनवाई पुनः दिनांक 01.04.2024 को नियत है।

विदित हो कि जिलों में की जा रही चालानी कार्यवाही की प्रतिदिन जिलेवार समीक्षा मान० उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा की जा रही है। प्रभावी कार्यवाही न किये जाने पर माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा पूर्व में 25000 का अर्थदंड भी दिया गया है, जिलों द्वारा कम चालानी कार्यवाही करने पर नाराजगी जाहिर की गई है। इस संबंध में समय समय पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा व्यक्तिगत रूप से दूरभाष एवं पत्रों के माध्यम से आपकों अवगत कराया जाकर बेहतर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित भी किया गया है।

पुनः निर्देशित किया जाता है कि, हेलमेट एवं सीटबेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरूध्द अधिक से अधिक चालानी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।

कोई टिप्पणी नहीं