Breaking News

हरदा जिले का शुक्रवार 11 सितम्बर का कोरोना हेल्थ बुलेटिन कोरोना से 14 लोगों ने गवाई जान 10 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 221 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई

हरदा जिले का शुक्रवार 11 सितम्बर का कोरोना हेल्थ बुलेटिन


कोरोना से 14 लोगों ने गवाई जान

10 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 221 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई

हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि शुक्रवार 11 सितम्बर को कुल 231 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज 10 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 221 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में ग्राम सिन्धखेडा टिमरनी निवासी 16 वर्षीय बालक, 28 वर्षीय महिला, 88 वर्षीय पुरुष एवं 50 वर्षीय महिला, ग्राम छिरपुरापुरा निवासी 24 वर्षीय पुरुष, सिविल लाइन हरदा निवासी 55 वर्षीय पुरुष, 50 वर्षीय महिला एवं 45 वर्षीय पुरुष, चौबे कॉलोनी हरदा निवासी 57 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 9 हरदा निवासी 64 वर्षीय पुरुष शामिल है। शुक्रवार को 94 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 11570 में से 11131 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 439 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 105 है, 464 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 14 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं। 3 हज़ार 990 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 109 मरीजो का परिक्षण कर स्वस्थ लाभ दिया गया।

◆ वार्ड 8 में तीन सौ मास्क बांटे -


जमना जैसानी फाउंडेशन  के तत्वाधान में हरदा मैं बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए वार्ड 8 में मास्क वितरण व जागरूकता अभियान चलाया गया। फाउंडेशन के सदस्य शांतिकुमार जैसानी ने बताया कि हरदा में विगत 10 दिन मैं करीब 150 से ऊपर कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए । जैसानी ने बताया कि हर वार्ड मैं जागरूकता अभियान चलाया जाएगा व मास्क, सोशल डिस्टेंस  पालन करने की  शपथ दिलाई  जावेगी। पार्षद मनोज महलवार ने बताया कि वार्ड 8 से अभियान प्रारंभ किया गया है। आज करीब 300 मास्क वितरित किये गए ।इस मौके पर अभिषेक शुक्ला, हनी महलवार, संचित डाले, अक्षय राय आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं