Breaking News

आदिमजाति कल्याण विभाग के कई कर्मचारियों 6-7 माह से नहीं मिला वेतन अजाक्स संघठन ने शीघ्र वेतन दिए जाने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

आदिमजाति कल्याण विभाग के कई कर्मचारियों 6-7 माह से नहीं मिला वेतन

अजाक्स संघठन ने शीघ्र वेतन दिए जाने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

हरदा (लोकमत चक्र.कॉम) आदिमजाति कल्याण विभाग अन्तर्गत चतुर्थ श्रेणी के कई कर्मचरियो को विगत 6-7 माह से वेतन नहीं मिलने से उनके सामने जीविकोपार्जन की समस्या खड़ी हो गई है। इसको लेकर अजाक्स संघठन ने शीघ्र वेतन दिए जाने कलेक्टर के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम हरदा श्यामेंद्र जायसवाल को आज दिया।

अजाक्स मीडिया प्रभारी एस.एल. मांडवी ने बताया कि आदिमजाति कल्याण विभाग के कई कर्मचारियों को विगत 6- 7 माहों से वेतन नहीं मिलने की जानकारी मिली थी जिसे अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले द्वारा संज्ञान में लिया व विगत दिनों कलेक्टर कार्यालय पँहुचे व कलेक्टर हरदा को साम्बोधित ज्ञापन एस. डी. एम. हरदा श्यामेंद्र जायसवाल को  सौप कर अतिशीघ्र सम्बंधित कर्मचारियों का वेतन भुगतान कराए जाने की मांग की वही बहुत से कर्मचारियों को वर्ष 2016 से नियमित किया गया है परन्तु अभी तक उन्हें एरियर्स का भुगतान भी नही किया गया है का भी भुगतान कर्मचारियों  को किये जाने की बात कही। 

इस अवसर पर अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले, अजाक्स महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला, उपाध्यक्ष उषा सांवरे, संभागीय सचिव रामचंद्र सांवरे, अनिता प्रधान, रामवती बाई, ज्योति परते, रामबिलास सांवरे, अनिता पाल, रागिनी उईके, सुनीता बाई,कृष्णाबाई, जसवंती बडनेरे सहित अजाक्स के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं