Breaking News

हरदा जिले में आज तक 847 लोग कोविड - 19 संक्रमित हुए, जिसमें से 16 की हुई मृत्यु आज फिर 20 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त

हरदा जिले में आज तक 847 लोग कोविड - 19 संक्रमित हुए, जिसमें से 16 की हुई मृत्यु


आज फिर 20 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त

हरदा (लोकमत चक्र.कॉम) - कोरोना संक्रमण का दिन प्रतिदिन आंकडा हरदा जिले में बड़ता ही जा रहा है। आज 20 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। आंकड़ों में देखा जाये तो जिले में अभी तक भेजे गए कुल 15624 में से 14718 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 906 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 162 है, 685 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 16 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 236 मरीजो का परिक्षण कर स्वस्थ लाभ दिया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि आज 30 सितम्बर 2020 को 20 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिनमें वार्ड नम्बर 13 टिमरनी निवासी 58 वर्षीय पुरुष,  वार्ड नम्बर 02 टिमरनी निवासी 26 वर्षीय महिला, वार्ड नम्बर 08 टिमरनी निवासी 42 वर्षीय पुरुष, भायली टिमरनी निवासी 25 वर्षीय पुरूष, वार्ड नम्बर 01 टिमरनी निवासी 40 वर्षीय पुरुष, वार्ड नम्बर 07 टिमरनी निवासी 45 वर्षीय पुरूष, वार्ड नम्बर 08 टिमरनी निवासी 47 वर्षीय पुरुष, गहाल हरदा निवासी 75 वर्षीय पुरुष,  झांझरी खिरकिया निवासी 20 वर्षीय पुरुष, सिरकम्बा हरदा निवासी 23 वर्षीय पुरुष, मांदला खिरकिया निवासी 52 वर्षीय पुरुष, गढीपुरा हरदा निवासी 40 वर्षीय महिला, महेश्वरी भवन हरदा निवासी 26 वर्षीय पुरुष, गुलाब सिटी कालोनी हरदा निवासी 35 वर्षीय महिला, बस स्टेण्ड के पास हरदा निवासी 38 वर्षीय महिला, डेडगांव चारूवा निवासी 65 वर्षीय महिला, गणेश चौक हरदा निवासी 18 वर्षीय पुरुष, वार्ड नम्बर 10 टिमरनी निवासी 40 वर्षीय पुरूष, वार्ड नम्बर 06 टिमरनी निवासी 62 वर्षीय महिला एवं वार्ड नम्बर 14 टिमरनी निवासी 45 वर्षीय महिला शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं