Breaking News

डॉ. अंकुर पारे का इंटरनेशनल एसोसिएट मेम्बर, अमेरिका के लिए चयन हरदा जिले का गौरव डॉ. अंकुर पारे

डॉ. अंकुर पारे का इंटरनेशनल एसोसिएट मेम्बर, अमेरिका के लिए चयन


हरदा जिले का गौरव डॉ. अंकुर पारे

मध्यप्रदेश के हरदा जिले के ग्राम-दुलिया के रहने वाले डॉ. अंकुर पारे का चयन विश्व की सबसे प्रसिद्ध वैज्ञानिक संस्था अमेरिकन सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन (एएसए) वाशिंगटन डीसी, अमेरिका के लिए किया गया ।

उल्लेखनीय है कि विश्व प्रसिद्ध सोशल साइंटिस्ट लेस्टर एफ. वार्ड (1906), विलियम जी. समनर (1909), फ्रेंक्लिन गिडिंग्स (1911), चार्ल्स कूले (1918), रोबर्ट ई (1925), इमोरी एस. बोगार्डस (1931), किम्बाल यंग (1945), टैलकॉट पार्सन्स (1949), रोबर्ट के. मरटन (1957), विल्बर्ट ई. मूर (1966), रेन्डाल कोलिन्स (2011) आदि कई प्रसिद्ध व्यक्ति एएसए अमेरिका के मेम्बर रह चुके हैं ।

डॉ. अंकुर पारे नार्मदीय ब्राह्मण है । इनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम-दुलिया से हुई है और इन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर हरदा से आगे की शिक्षा ग्रहण की है । यह स्वर्गीय श्री राजेन्द्र पारे ग्राम- दुलिया के बड़े सुपुत्र हैं ।

डॉ. अंकुर पारे द्वारा उच्च शिक्षा एवं सामाजिक-वैज्ञानिक शोध के क्षेत्र में विश्व स्तरीय सफलता एवं उपलब्धियां प्राप्त की गई है। इन्होंने पोस्ट डॉक्टरल फ़ेलोशिप आई.सी.एस.एस.आर, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार से किया है एवं पीएच.डी. (समाजशास्त्र), एम.फिल (समाजशास्त्र), यूजीसी नेट (समाजशास्त्र), एम.ए. (समाजशास्त्र), एलएलबी, बी.कॉम (टैक्सेशन), पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योग साइंस किया है। 

डॉ. अंकुर पारे द्वारा सोशल साइंटिफिक रिसर्च के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गए है। इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर 25 शोध परियोजनाओं पर काम किया है और 30 अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार, 42 राष्ट्रीय सेमिनार, 26 कांफ्रेंस, 22 अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय वर्कशॉप, 16 सिम्पोजियम में भाग ले चुके है और शोध कार्य एवं अध्ययन प्रस्तुत कर चुके है। डॉ. अंकुर पारे के अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय रिसर्च जर्नल में 200 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है। ज्ञातव्य है कि डॉ. अंकुर पारे को कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिल चुके है ।

कोई टिप्पणी नहीं