Breaking News

किसानों की संख्या कम होने से धान का मात्र एक खरीदी केंद्र रहेगा हरदा जिले में

किसानों की संख्या कम होने से धान का मात्र एक खरीदी केंद्र रहेगा हरदा जिले में

तजपुरा समिति करेगी धान की खरीदी 

हरदा (लोकमत चक्र.कॉम) - आगामी सीजन में शासकीय धान खरीदी भंडारण हेतु टिमरनी के बघवाड़ स्थित सायलो प्लांट व 1 वेयर हाउस का निरीक्षण आज जिला कलेक्टर सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया। हरदा जिले में मात्र 68 किसानों ने धान विक्रय का पंजीयन करवाया है ओर जिले अंतर्गत 92.00 हेक्टेयर कुल रकबा में धान की फसल बोई गई है। जिले में धान की सरकारी खरीदी के लिए तजपुरा समिति को अधिकृत किया गया है।

इस दौरान कलेक्टर संजय गुप्ता, अपर कलेक्टर जे.पी. सैय्याम, सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम हरदा श्यामेंद्र जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर राजनंदनी, DDA हरदा , वेयरहाउस जिला अधिकारी, एसडीएम टिमरनी एम.के. बम्नहा, तहसीलदार अलका इक्का व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

- सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं