Breaking News

यातायात पुलिस ने रेत के ओवरलोड डंपर सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको पर की चालानी कार्यवाही

यातायात पुलिस ने  रेत के ओवरलोड डंपर सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको पर की चालानी कार्यवाही


लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

हरदा - यातायात पुलिस ने  रेत के एक ओवरलोड डंपर सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 18  वाहन चालको एवं  बिना मास्क चलने वाले 14 लोगों पर पीलियाखाल में की चालानी कार्यवाही।

रविवार को पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशानुसार सूबेदार वर्षा गौर द्वारा टिमरनी रोड पर चैकिंग के दौरान ओवरलोड रेत भरकर ले जा रहे हाईवा वाहन पर कार्यवाही करते हुए जिला परिवहन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिससे 25000 रूपये का  समन शुल्क  वसूला गया। इस दौरान 17 दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर भी चालानी कार्यवाही करते हुए 8000रू. का समन शुल्क वसूला गया । जिनमें  बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट एवं माल वाहनों में वाहन की बॉडी से ऊंचा माल भरे हुए वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई ।| साथ ही बिना मास्क यात्रा करने वाले 14 लोगों पर  चालान  करते हुऐ 1400  रुपए समन शुल्क वसूल किया गया । वन-वे व डायवर्शन  के चलते शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था सुचारू रखने हेतु लगातार शहर में भ्रमण किया गया । कार्यवाही में ए.एस.आई.रमेश सोलंकी, प्रधान- आरक्षक महेश शर्मा ,आरक्षक नीरज तिवारी, अभिषेक साध, विमल लोवंशी एवं हमराह थाना स्टाफ उपस्थित था।

कोई टिप्पणी नहीं