Breaking News

हरियाणा में मासूम बच्ची से हुई दरिंदगी की घटना हृदय विदारक

हरियाणा में मासूम बच्ची  से हुई दरिंदगी की घटना हृदय विदारक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से चर्चा की

प्रभावित परिवार को दी चार लाख रुपये की सहायता, मध्यप्रदेश की पुलिस टीम हरियाणा जाएगी

भोपाल - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा के झज्जर शहर में रविवार की रात्रि एक अपराधी द्वारा 5 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना को हृदय विदारक और निंदनीय बताया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज प्रात हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से चर्चा कर प्रभावित परिवार की सहायता और घटना में लिप्त अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का आग्रह किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि अपराधी को सख्त सजा दी जायेगी। प्रभावित परिवार मध्यप्रदेश का रहने वाला है, जो हरियाणा में निवास कर रहा था। इस घटना के सिलसिले में मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एडीजी श्री अनंत कुमार के नेतृत्व में  पुलिस दल हरियाणा जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने परिवार के मुखिया से बात की है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। पुलिस दल को तत्काल झज्जर जाने के निर्देश दिए गए हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने तात्कालिक सहायता के तौर पर प्रभावित परिवार को चार लाख रुपये की राशि मंजूर की है।   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज कैबिनेट बैठक के पहले मंत्रियों को इस घटना और प्रभावित परिवार को दी जा रही सहायता की जानकारी दी और कहा कि परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं