Breaking News

आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही 30 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 175 किलो महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करवाया

आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही हजारों रूपये की अवैध कच्ची शराब पकड़ी

30 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 175 किलो महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करवाया

अधिकारियों पर हुई कार्रवाई से सतर्क हुये अधिकारी


हरदा। प्रदेश के अन्य जिलों में जहरीली शराब से हुई मौतों पर वहां पदस्थ जिले के आलाधिकारीयों पर हुई कार्रवाई से प्रदेश भर में जिले के अधिकारी सतर्क हो गए है। इसी के चलते विभिन्न जिलों में अवैध शराब भट्टियों पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। इसी के चलते हरदा जिले में कलेक्टर संजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मनीषकुमार अग्रवाल के निर्देशन में तथा सहायक आबकारी आयुक्त माधुसिंह भयडिया के निर्देशन में  एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी के. सी.चौहान के मार्गदर्शन में हरदा जिले आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में कुल 5 प्रकरण दर्ज किये गये। जिसमे आबकारी वृत हरदा  के खेडिपुरा में 4 प्रकरण और पिलियाखल में 1 प्रकरण कुल 30 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 175 किलो महुआ लाहन का  प्रकरण दर्ज किया। महुआ लहान का मोके पर सैंपल लेकर शेष नष्ट किया। 

जप्तशुदा मुध्देमाल की अनुमानित कीमत 14375 रूपये है। उक्त कार्यवाही में प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक दीपिका वाईकर, उपनिरीक्षक संग्राम सिंह गोरे, उपनिरीक्षक कर्मेंद्र सिंह सावले, पुलिस उपनिरीक्षक अनिल राठौर, मुख्य आरक्षक डी पी मांझी, आरक्षक कृष्ण कुमार, सुरेश सिकेरिया, अशोक सराठे, राजा बकोरिया, दुर्गेश सेंगर, देवेन्द्र रघुवंशी तथा राजेन्द्र चौहान का योगदान रहा। उपरोक्त सभी प्रकरणों में पुलिस द्वारा कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं