Breaking News

वन विभाग द्वारा सर्च वारंट ओर मुखबीर की सूचना के आधार पर हजारों की सागौन चरपट जप्त

वन विभाग द्वारा सर्च वारंट ओर मुखबीर की सूचना के आधार पर हजारों की सागौन चरपट जप्त 


सर्च वारंट के आधार पर तलाशी में 4 नग, मुखबिर की सूचना पर 6 नग सागौन जप्त, न्यायालयीन कार्रवाई की

हरदा। वन विभाग द्वारा सर्च वारंट के आधार पर हजारों रूपये की सागौन चरपट जप्त की गई। वन परिक्षेत्र मकड़ाई सामान्य में वन विभाग ने सर्च वारंट के आधार पर तलाशी में 4 नग सागौन जप्त की एवं एक अन्य मामले में 6 नग सागौन चरपट 0.205 घन मीटर जप्त की गई जिसकी कीमत दस हजार चार सौ अड़तालीस रूपये बताई गई है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी मकड़ाई सामान्य श्री बीएस वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वन मंडल अधिकारी श्री नरेश दोहरे के निर्देशन में उप वन मंडल अधिकारी श्री शरद चंद्र दुबे के मार्गदर्शन में, परीक्षेत्र अधिकारी मकड़ाई सामान्य भगवान सिंह वर्मा, परिक्षेत्र अधिकारी हंडिया सामान्य कुमारी शीतल का कवाक्षे एवं वन अमले के द्वारा सर्च वारंट के आधार पर नूर मोहम्मद पिता शेरू  ग्राम बिचपुरी के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 4 नग सागौन बल्ली जप्त कर 1 अपराध प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज कर नूर मोहम्मद पिता शेरु निवासी बिचपुरी सर्कुलर को गिरफ्तार किया गया। 

इसी दौरान एक अन्य सूचना पर कार्यवाही करते हुए ₹10448 कीमत की 6 नग सागौन चरपट 0.2 05 घन मीटर जप्त कर हरिराम पिता मोती कोरकू निवासी बिचपुरी सर्कुलर एवं एक अन्य के विरुद्ध न्यायालयीन कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं