Breaking News

हरदा में खत्री मैरिज गार्डन किया विद्युत विभाग ने सील

हरदा में खत्री मैरिज गार्डन किया विद्युत विभाग ने सील 

वर्ष 2016 में की थी बिजली चोरी, 9 लाख 67 हजार जुर्माना राशि नही भरने पर हुई कार्यवाही


हरदा - विद्युत विभाग वसूली को लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर रहा है जिसके चलते विद्युत चोरी के मामले में विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा जुर्माना राशि नहीं भरने पर कार्रवाई करते हुए नगर के एक निजी मैरिज गार्डन को सील कर दिया है। जिला मुख्यालय पर विद्युत विभाग के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई जिसके चलते वर्ष 2016 में चोरी की बिजली जलाने पर विद्युत विभाग ने शहर के खंत्री मैरिज गार्डन पर बिजली चोरी पकड़ी थी। उस समय जांच टीम ने 9 लाख 67 हजार रुपये का बिल दिया था। उसके बाद मैरिज संचालक द्वारा बिल की राशि नही भरने पर खत्री गार्डन को शुक्रवार को सील किया गया।

विद्युत विभाग के उप महाप्रबंधक वतन खड़े ने बताया कि वर्ष 2016 में खत्री गार्डन में चेकिंग की गई थी। जहां पर बिजली चोरी करना पाया गया था। जिसका बिजली बिल 9 लाख 67 हजार दिया गया। तभी से आज तक लगातार खत्री गार्डन के मोहम्मद हासम को बिल भरने की सूचना दी जा रही है। लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नही दिया। जिसके चलते आज विद्युत विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए खत्री गार्डन को सील कर दिया गया है। आगे नीलामी की कार्यवाही भी की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं