Breaking News

पशु एवं कृषि एक दूसरे पर आधारित है - मंत्री श्री पटेल

पशु एवं कृषि एक दूसरे पर आधारित है - मंत्री श्री पटेल

ग्राम भुन्नास में पशु औषधालय का किया शिलान्यास


हरदा।
कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल आज हरदा जिले के ग्राम भुन्नास पहुंचे। उन्होंने ग्राम भुनास में राशि रुपये 10 लाख 60 हजार की लागत से बनने वाले पशु औषधालय का शिलान्यास किया।  उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि के साथ-साथ पशुओं का भी संवर्धन करना आवश्यक है। पशु एवं कृषि एक दूसरे पर आधारित है।

यदि हम कृषि के साथ पशुपालन का कार्य करते हैं, तो हमारे परिवार में अतिरिक्त आय प्राप्त होती है। इसलिए पशु पालन किया जाना फायदेमंद है। पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर हो ऐसी शासन की मंशा हैं। ग्रामीण स्तर पर पशु औषधालय  के निर्माण होने से पशुओं को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होगी एवं खेती लाभ का धंधा साबित होगी। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फुंदाबाई, जनपद पंचायत खिरकिया के उपाध्यक्ष श्री सुदीप पटेल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं