Breaking News

महिला जागरूकता अभियान सम्मान अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

महिला जागरूकता अभियान सम्मान अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

महिला जागरूकता की दिलाई गई शपथ


हरदा
- महिला जागरुकता अंतर्गत सम्मान अभियान के उपलक्ष्य में 21 जनवरी 2021को डिग्री कालेज हरदा एवं उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में स्केच चित्रकला, कलर चित्रकला, टेगलाईन चित्रकला, क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व वाद विवाद प्रतियोगिता 22-23 जनवरी 2021 को  एलबीएस कालेज में  कराई गई । उक्त सभी प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये प्रतिभागियों को चयनीत किया  गया । महिला जागरुकता अभियान सम्मान के तहत 26 जनवरी गणतंन्त्र दिवस पर नेहरु स्टेडियम हरदा में परेड के दौरान उपस्थित समस्त दर्शक गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं कर्मचारीयो को मन्त्री  श्री कमल पटेल द्वारा अभियान सम्मान के तहत शपथ दिलाई गई।  परेड के उपरांत महिला जागरुकता अभियान  अंतर्गत महिला सुरक्षा गान बजाया गया  तथा उसी गाने पर नृत्य सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । महिला सम्मान अभियान में दिये गये 23 पोस्टर के माध्यम से नुक्कड नाटक कराये गये, जिसमें शासकीय कालेज स्वामी विवेकानंद  हरदा एवं सरस्वती विद्यापीठम छिपानेर के विद्यार्थीयों एवं सरस्वती विद्यापीठ छिपानेर के विद्यार्थीयों द्वारा नुक्कट नाटक आदि की प्रस्तुति दी गई। बाद में नारी जागरुकता सम्मान की थीम पर पुलिस (विभाग ) द्वारा नेहरु स्टेडियम में झाँकी तैयार की गई, जिसे परेड के उपरांत  ग्राउन्ड में झांकी दिखाई गई ।

महिला जागरुकता अभियान सम्मान के तहत जिला स्तर पर जन सामान्य में से असली हीरो को चयन किया गया  था जिसमें शेख समद, विलाल खाँन, सत्यनारायण, हरीओम गुर्जर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी मध्य प्रदेश (शासन) द्वारा प्रशस्ति पत्र चयनित प्रतिभागीयो को दिये गये। साथ में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता,  पुलिस अधीक्षक  श्री मनीष कुमार अग्रवाल जिला हरदा उपस्थित रहे । नेहरु स्टेडियम में महिला सम्मान कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री गजेन्द्रसिंह वर्धमान, एसडीओपी श्रीमति हीमानी मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री एसएस सिसोदिया,  डीएसपी निधी सक्सेना , रक्षित निरीक्षक श्री अनिल कवरेती ,निरीक्षक  बबीता धुर्वे महिला अपराध शाखा हरदा,  यातायात थाना प्रभारी वर्षा गौर , कोतवाली थाना निरीक्षक प्रवीण चढोकर, थाना प्रभारी निरीक्षक सीएस सरयाम, सिलिव लाईन थाना प्रभारी हेमलेन्द्र पटेल , उनि संदीप पवार , उनि तरुण विक्रम चौहान, एवं समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा ।  चयनित प्रतिभागी जो 26 जनवरी को नेहरु स्टेडियम हरदा में उपस्थित नही हो सके है वे अपने प्रशस्ति पत्र कलेक्टर कार्यालय हरदा के रुम नंबर 06 से प्राप्त कर सकते है ।

कोई टिप्पणी नहीं