Breaking News

महिला जागरूकता हेतु साइकिल रैली का हुआ आयोजन

महिला जागरूकता हेतु साइकिल रैली का हुआ आयोजन

कृषि मंत्री श्री पटेल ने साइकिल चला कर दिया महिला जागरूकता का संदेश


हरदा
- महिला जागरुकता अभियान (“ सम्मान’’ कार्यक्रम ) के तहत नारी के सम्मान में साईकल रैली का आयोजन किया। जिसे हरदा शहर के खंडवा इन्दौर बायपास, बजरंग मंदिर के पास से कृषि कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल, कलेक्टर संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान के नेतृत्व में साईकल रैली प्रारंभ की गई। साइकिल रैली में मंत्री श्री पटेल, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा साईकल चलाकर महिला सम्मान के प्रति आम जनता को जागरुक किया गया।         

सायकिल रैली बायपास से प्रारंभ होकर प्रताप टाकिज, सब्जी मंडी, तिवारी कोचिंग, रेलवे स्टेशन, राठी पेट्रोल पंप होते हुऐ घंटा घर चौराहे पर रैली का समापन हुआ। साईकिल रैली में महिला जागरुकता गान का प्रचार प्रसार जागरुकता रथ के माध्यम से किया गया एवं रैली का नेतृत्व जागरुकता रथ के द्वारा किया गया। नोडल अधिकारी हिमानी मिश्रा, नेहरू युवा केंद्र जिला अधिकारी मोनिका चौधरी, निरीक्षक बबीता धुर्वे, थाना प्रभारी प्रवीण चरोडकर, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती , यातायात थाना प्रभारी वर्षा गौर, थाना प्रभारी सिविल लाईन हेमलेन्द्र पटेल, उनि संदीप पवार, प्रआर.नंदलाल बरकडे, आर.गजेन्द्र यादव, आर. राकेश गौर, आर. शुशील गौर, म.आर. पूर्णीमा, महिला आर. मीना एवं अन्य पुलिस स्टाफ व महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, एनजीओ एवं स्कूल एवं कालेज के लडके एवं लडकियाँ उपस्थित रहे ।

रेलवे स्टेशन, आर.पी.एफ थाना प्रभारी राजेश कुमार दुबे जी.आर.पी.चौकी प्रभारी ओम प्रकाश गढवाल के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन पर यात्रीयों को महिला पुरुष बच्चो को महिला जागरुकता के बारे में जानकारी दी एवं पोस्टर चस्पा किये गये,अभियान के दौरान उत्कर्ष विद्यालय में स्कूल और कालेज क्विज प्रतियोगिता एवं डिग्गी कालेज में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

खेडीपुरा हरदा में महिला जागरुकता अभियान के तहत  बच्चे /महिला /पुरुष को जागरुक करने हेतु एनीमेशन फिल्म दिखाई गई पोस्टर दिखाकर समझाईस दी गई  एवं शुभांकर गुड्डी के बारे में जानकारी दी गई कि,लडकीयों को अपने एवं दूसरे के प्रति सजग एवं सचेत रहना चाहिये , जैसे अभियान की शुभांकर गुड्डी है , जो खुद तो जागरुक है साथ ही  दूसरो को भी जागरुक कर मदद  करती है  , अपने आप को सुभांकर गुड्डी जैसी बनने के लिये उत्प्रेरित किया गया ।

अभियान के दौरान  राज्य सायबर सेल द्वारा “SYBER SAFETY FOR WOMEN AND CHILDREN  विषय पर 22 जनवरी 2021 को दोपहर 12.00 बजे से 01 बजे के मध्य बेवीनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी यू ट्यूव पर  LIVE  STREAMING  LINK : https//youtu.be/bHe0W5xssuos  से अधिक से अधिक आमजन बेवीनार से जुडकर लाभांवित हो  अतः आम नागरिको से अनुरोध है कि दिये गये लिंक ओपन कर साईवर की जानकारी प्रप्त करे ।

कोई टिप्पणी नहीं