Breaking News

मध्यस्थता जागरूकता शिविर एवं पैनल अधिवक्ता का प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मध्यस्थता जागरूकता शिविर एवं पैनल अधिवक्ता का प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन 



हरदा - जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा की अध्यक्षता एवं उपस्थिति में तथा विशेष न्यायाधीश हरदा श्री एस.के. जोशी एवं प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय हरदा श्री के.एन. सिंह तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री बी.के. पाटिल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में 18 फरवरी 2021 को कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेसिंग एवं शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एवं पैनल अधिवक्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला मध्यस्थता केन्द्र के सभागार में पैनल अधिवक्ताओं की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

              कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमति चन्द्रा द्वारा अधिवक्तागण को मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरण को निराकृत करने हेतु पक्षकारों को समझाईश देने हेतु निवेदन किया गया एवं 10 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में अधिवक्ताओं कोे अधिक से अधिक प्रकरण लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया तथा प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदा  श्री के.एन.सिंह के द्वारा मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरण के निराकरण की विधि का विस्तार से वर्णन किया गया। 

           श्री शाक्य, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा पैनल अधिवक्ताओं से कहा कि विधिक सहायता का उद्धेश्य, समाज के सभी कमजोर वर्गो तक न्याय की पहुंच हो ताकि कोई भी व्यक्ति न्याय प्राप्त करने से वंचित न रह जाये। अधिवक्ता न्याय प्राप्त करने की दिशा में समाज के कमजोर तपके की मजबूत कड़ी हैं। न्याय दिलवाने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और वे विधिक सेवा प्राधिकरण के आधार स्तम्भ है। कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ हरदा के कार्यकारिणी सदस्य, प्रशिक्षित मीडिएटर्स एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं