Breaking News

उपार्जन कार्य में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्‍या न हो - मंत्री कमल पटेल

उपार्जन कार्य में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्‍या न हो - मंत्री कमल पटेल


गड़बड़ी रोकने जिस दिन तुलाई होगी, उसी दिन बारदानों की सिलाई होगी

हरदा। कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि उपार्जन कार्य में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्‍या न हो। जिस दिन तुलाई होगी, उसी दिन बारदानों की सिलाई भी होगी, जिससे उपार्जन कार्य में गड़बड़ी न हो सके। उन्होंने कहा कि निजी गोदाम मालिक इस बार गेहूं उपार्जन का कार्य करेंगे। उनके गोदामों में आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें, यह अधिकारियों की जिम्मेदारी है। विगत वर्ष 115 केंद्रों पर गेहूं उपार्जन का कार्य हुआ था। इस वर्ष विभाग के द्वारा 62 केंद्रों की तैयारी होने पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस वर्ष केंद्रों की संख्या विगत वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए, किसी भी परिस्थिति में उपार्जन केन्‍द्रों की संख्या कम नहीं होनी चाहिए। ग्राम बीड़, पड़वा, कायागांव, डगांव में नए उपार्जन केंद्र खोले जाएं। मंत्री श्री पटेल आज कलेक्‍ट्रेट कार्यालय हरदा में विभिन्‍न विभागों के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्‍होने ग्रीष्‍म ऋतु एवं कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जन केन्‍द्र पर छाया एवं पानी की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था करने एवं शासन द्वारा कोविड 19 से बचाव संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों को कोरोना संबंधी सावधानी रखने हेतु निर्देशित किया। बैठक में विधायक टिमरनी श्री संजय शाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री अमर सिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं