Breaking News

कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु दिशा निर्देश जारी

कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु दिशा निर्देश जारी

नगरीय क्षेत्रों में प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा रात्रिकालीन लॉकडाउन


हरदा 08 अप्रैल 2021/मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है। जारी निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे का रात्रिकालीन लॉकडाउन रहेगा। प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में (दमोह को छोड़कर) शुक्रवार सायं 6 बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।

सम्पूर्ण प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय के कार्य दिवस सप्ताह में 5 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) निर्धारित किये गये है। शनिवार एवं रविवार को समस्त शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। पॉंच कार्यदिवसों में कार्यालयीन समय प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक नियत होगा। यह आदेश 31 जुलाई 2021 तक प्रभावशील रहेंगे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी गाईड लाईन्स अनुसार हॉटस्पाट क्षेत्र/कंटेनमेंट जोन में 7 से 10 दिवस का लॉकडाउन जिला कलेक्टर लागू कर सकेंगे। इन हॉटस्पाट क्षेत्र/कंटेनमेंट जोन में आवाजारी पर वे समस्त प्रतिबंध लागू होंगे जो लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की गाईडलाईन में उल्लेखित है।

गतिविधियां जिन्हें लॉकडाउन में प्रतिबंध से रहेगी छूट

जारी आदेशानुसार अन्य राज्यों से माल, सेवाओं का आवागमन, केमिस्ट, राशन दुकानें, अस्पताल, पेट्रोल पम्प, बैंक एवं एटीएम, दूध एवं सब्जी की दुकानें, औद्योगिक मजदूरों, उद्योगों हेतु कच्चा/तैयार माल, उद्योगों के अधिकारियों/कर्मचारियों का आवागमन, केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय निकाय के अधिकारी/कर्मचारी का आवागमन, परीक्षा केन्द्र आने एवं जाने वाले प्रशिक्षार्थी तथा परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आयोजन से जुडे कर्मी, अधिकारीगण, एम्बुलैंस एवं फायर ब्रिगेड सेवायें, टीकाकरण हेतु आवागमन कर रहे नागरिक/कर्मी, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, एयरपोर्ट से आने जाने वाले नागरिक तथा अन्य गतिविधियॉं जिन्हें जिला कलेक्टर लॉक डाउन से मुक्त रखने हेतु उचित समझे, लॉकडाउन प्रतिबंध से छूट रहेगी।

संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल ने जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि पत्र में कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु नवीन दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

जिले की सीमा पर चैकिंग करने हेतु बनाई जावेगी चेक पोस्ट

हरदा 08 अप्रैल 2021/कोविड-19 कोरोना संक्रमण और अधिक बढ़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल ने जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि जिले की सीमा पर चैकिंग करने हेतु चेक पोस्ट बनाई जावे। जिले में (मोरगढी, पोखरनी-खण्डया से लगने वाली सीमा, गंजाल होशंगाबाद से लगने वाली सीमा , छीपानेर-सिहोर से लगने वाली सीमा ) टीम बनाकर लगाई जायें। अनुविभागीय अधिकारी अपने स्तर से नमजद डियूटी आदेश जारी करेगें। प्रत्येक चेकपोस्ट पर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अनिवार्य रूप से रखे जावें। जिले में प्रवेश के पूर्व आने -जाने वाले समस्त व्यक्तियों पर निगरानी रखी जावे, उनकी स्क्रिनिगं कराई जावे। हाइवे. चेक पोस्ट स्वास्थ्य विभाग की टीम के माध्यम से आने वाले सभी यात्रियों की स्वास्थ्य की जांच की जावे। उनका विशिष्ट प्रारूप में नाम , पता, मोबाईल नम्बर एंव जिसके यहां जा रहा है उसका पता, मोबाईल नम्बर , संपूर्ण विवरण पता किया जावे। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जावे । संक्रमित पाये जाने पर हॉस्पिटल में होम आइसोलेट की व्यवस्था कराई जावे। चेकिंग स्थल पर विशिष्ट प्रारूप की पंजी का संधारण कर जानकारी को भरा जावें।

जिले की दो एम एस एम ई इकाइयों का लोकार्पण एवं एक इकाई का हुआ भूमिपूजन

हरदा 08 अप्रैल 2021/सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा 08 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य, मंत्री, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग एवं श्री ओमप्रकाश सकलेचा की अध्यक्षता एवं मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री कमल पटेल की वर्चुवल उपस्थिति मे जिला हरदा मे इकाईयों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम स्थल मेसर्स अग्रवाल बेकर्स, साॅई मन्दिर के पीछे, इन्दौर रोड हरदा पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । 

कार्यक्रम में मेसर्स अग्रवाल बेकर्स हरदा तथा मेसर्स रिद्धी-सिद्धी फ्लोर मिल, कनारदा जिला हरदा का लोकार्पण एवं मेसर्स गोपाल जी फुड्स एण्ड सर्विस, सिराली का भूमिपूजन किया गया।

जिले मे आगामी 6 माह मे सूक्ष्म लघु 08 इकाईयों मे 15 करोड़ निवेश कर 175 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होना संभावित है। जिले में और अन्य इकाईयाॅ भी एमएसएमई प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 40 प्रति अनुदान होने के कारण, इकाई लगाने का इच्छुक है ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति मे म.प्र. के सभी जिलो मे एक साथ वर्चुवल कनेक्टिविटी के माध्यम से लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । 

हरदा जिले मे आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री अमर सिंह मीणा, हरदा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक जैन, उपाध्यक्ष टिंबर एसोसिएशन श्री नटवरलाल पटेल, डिप्टी कलेक्टर हरदा सुश्री राजनंदिनी शर्मा, उप संचालक कृषि विभाग श्री एम पी एस चंद्रावत, प्राचार्य आईटीआई हरदा श्री जाटव तथा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र हरदा श्री के आर उईके एवं अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं