Breaking News

हरदा जिले में कोरोना कर्फ्यू 17 मई सुबह 6.00 बजे तक तक रहेगा प्रभावी

हरदा जिले में कोरोना कर्फ्यू 17 मई सुबह 6.00 बजे तक रहेगा प्रभावी 

कलेक्टर ने 14 मई तक बढ़ाई अवधि, 15 - 16 को शनिवार - रविवार होने से प्रदेश स्तरीय कर्फ्यू नियम होंगे प्रभावी

हरदा - जिले में अब कोरोना कर्फ्यू 17 मई सुबह 6.00 बजे तक प्रभावी रहेगा। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिले में क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक करके इसे लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए यह जरूरी है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने 7 मई तक के लिए कोरोना कर्फ्यू के जारी पुराने आदेश में संशोधन करके इसे 14 मई 2021 तक कर दिया है। 15 ओर 16 को शनिवार, रविवार होने से शासन के आदेशानुसार कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इस तरह हरदा जिले में भी अब 17 मई 2021 सोमवार को सुबह 6.00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर, एसपी और क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग में 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू करने के लिए कहा है। शनिवार और रविवार को शासन की ओर से कोरोना कर्फ्यू के आदेश प्रभावी रहेंगे। इस फैसले के बाद 17 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। 


कोई टिप्पणी नहीं