Breaking News

अनूठी पहल : पुत्री के विवाह पर आक्सीजन सिलेंडर के लिए किसान ने दिया दान रोगी कल्याण समिति को

अनूठी पहल : पुत्री के विवाह पर आक्सीजन सिलेंडर के लिए किसान ने दिया दान रोगी कल्याण समिति को


टिमरनी - विकासखण्ड के ग्राम भवरास के किसान रामचन्द्र पाल ने कोरोना संक्रमण के दौरान मरीजों की सुविधा,जरूरत के लिए अतिआवश्यक आक्सीजन हेतु अपनी सुपुत्री कोमल के विवाहोपलक्ष्य पर आक्सीजन सिलेंडर हेतु 18हजार रुपये की राशि रोगी कल्याण समिति को सौंपी।

रामचन्द्र पाल ने बताया कि आज मेरी बेटी की शादी है इस अवसर पर टिमरनी शासकीय अस्पताल में हमारे द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए आक्सीजन सिलेंडर हेतु राशि भेंट की गई है,आज कोरोना सहकर्मी मरीजों को प्राणवायु की बहुत आवश्यकता है,इससे उन्हें लाभ मिलेगा।

उक्त राशि एसडीएम रीता डेहरिया को सोंपी गई इस दौरान बीएमओ डॉ एमके चोरे, डॉ पुष्पा देशमुख,डॉ केसरी प्रसाद व भाजपा जिलाउपाध्यक्ष राधेश्याम डूडी,बीजेपी जिला मीडिया सह प्रभारी सन्दीप अग्रवाल मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं