Breaking News

संभाग में फ्लेट रेट कनेक्शन पर म.प्र. शासन द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी अब सीधे उपभोक्ता के खाते में

संभाग में फ्लेट रेट कनेक्शन पर म.प्र. शासन द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी अब सीधे उपभोक्ता के खाते में 

विद्युत संयोजन पर आधार नंबर, वितरण केंद्र पहुंचकर अथवा लाइन मेन के माध्यम से लिंक करावें 


हरदा : संभाग में फ्लेट रेट कनेक्शन पर म.प्र. शासन द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी अब सीधे उपभोक्ता के खाते में जाएगी । इस हेतु उपभोक्ताओं के आधार नंबर, विद्युत संयोजन, खसरा एवं बैंक खाते से लिंक होना आवश्यक है। लिंक न होने की दशा में सब्सिडी की राशि उपभोक्ताओं पर अधिरोपित होगी एवं उपभोक्ता द्वारा पूर्ण देयक (बिल) देय होगा। आगामी फ्लेट रेट बिल उपरोक्तानुसार ही जारी होंगे। उक्त जानकारी उपमहाप्रबन्धक, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड हरदा ने जानकारी  ने दी।

उन्होंने कहा कि समस्त कृषक विद्युत संयोजन पर आधार नंबर, वितरण केंद्र पहुंचकर/लाइन मेन के माध्यम से लिंक करावें। साथ ही उक्त सब्सिडी की सूचना मोबाइल पर दी जावेगी । इसके लिए मोबाइल नंबर लिंक कराना भी अनिवार्य है।

कोई टिप्पणी नहीं