Breaking News

हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल कल 26 से खुलेंगे, विद्यार्थियों व शिक्षकों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा

हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल कल 26 से खुलेंगे, विद्यार्थियों व शिक्षकों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा

जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक सम्पन्न

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : शासन के निर्देशानुसार हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 26 जुलाई से पढाई शुरू होगी। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में निर्देश कि 26 जुलाई को आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान में शिक्षकों के साथ-साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी विद्यार्थियों के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाये कि टीकाकरण के लिये वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले कोई भी व्यक्ति बिना टीकाकरण के वापस न जाये।


           कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में कहा कि वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण केन्द्र बड़े हाल में बनाये जाये। उन्होंने सभी एस.डी.एम को निर्देश दिये कि आज ही विकासखण्ड स्तर पर सभी वैरीफायर को प्रशिक्षण दिया जाये। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री अमरसिंह मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, वनमण्डल अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र वर्धमान, सयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बैठक में बताया की शासन के निर्देशनुसार कक्षा 9 व 10 वी के विद्यार्थी सप्ताह में एक-एक दिन तथा कक्षा 11 व 12 वी के विद्यार्थी सप्ताह में दो-दो दिन स्कूल आयेगे।

कोई टिप्पणी नहीं