Breaking News

हरदा जिले में कल शनिवार को लगभग 37 हजार लोगों का होगा कोविड टीकाकरण, प्रशासन ने की तैयारी

हरदा जिले में कल शनिवार को लगभग 37 हजार लोगों का होगा कोविड टीकाकरण, प्रशासन ने की तैयारी

● 18  वर्ष से अधिक के सभी विद्यार्थीयों का कराये टीकाकरण

● टीकाकरण केन्द्र पर आने वाले सभी लोगों का टीकाकरण किया जाये

● कलेक्टर श्री गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले में कल शनिवार  31 जुलाई को विशेष टीकाकरण अभियान आयोजित किया जा रहा हैं। इस विशेष अभियान के संबंध में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने शुक्रवार रात को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विभागीय अधिकारी की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी विर्द्या‍थीयों का शत प्रतिशत टीकाकरण अगले एक सप्ताह में कर लिया जाये। उन्होंने बताया कि शनिवार को वेक्सीन के लगभग 37 हजार डोज़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।  


बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर जे.पी.सैयाम, संयुक्त कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधीर जैसानी, सिविल सर्जन डॉ.शिरीष रघुवंशी सहित एस.डी.एम व विभिन्न जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन  अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में कहा कि सभी टीकाकरण केन्द्रो पर वैक्सीनेटर व वेरीफायर की अतिरिक्त संख्या बढ़ाकर तैनात किये जाये। उन्होंने निजी चित्किसालयों के पैरामेडिकल स्टॉफ की सेवाएं लेने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने वैरीफायर के रूप में जनअभियान परिषद , नेहरू युवा केन्द्र , रोजगार सहायक , पंचायत सचिव , उपयंत्रियों जैसे कर्मचारियों की सेवाए लेने के लिए भी कहा। उन्होंने प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर तीन-तीन वैक्सीनेटर और छरू-छरू वैरीफायर नियुक्त करने के लिए ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण एक साथ किया जा सके। 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य महाविद्यालय को निर्देश दिये कि शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग का कोई भी नियमित या अस्थाई कर्मचारी टीकाकरण से छूटे नहीं। उन्होंने कहा कि जिन शासकीय अधिकारी कर्मचारियों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है वे तत्काल टीका लगवाये तथा जिन कर्मचारियों को दूसरा डोज लगाने की समय सीमा पूरी हो गई है वे दूसरे डोज तत्काल लगवाये। उन्होंने प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस , होमगार्ड व वनरक्षक तैनात करने के निर्देश भी बैठक में दिये। उन्होने सभी टीकाकरण केन्दों पर पेयजल व शौचालय आदि की व्यवस्था के लिये भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी टीकाकरण केन्द पर वैक्सीनेटर से वैरीफायर का काम न लिया जाये।     

कलेक्टर श्री गुप्ता ने नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में टीकाकरण कराने की अपील की

कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे 31जुलाई शनिवार को आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण कराएं। उन्होंने  समाजसेवी सगंठनो के प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।

कोई टिप्पणी नहीं