Breaking News

कोरोना की नई गाइड लाइन 7 जुलाई के बाद होगी लागू

कोरोना की नई गाइड लाइन 7 जुलाई के बाद होगी लागू

मुख्यमंत्री शिवराज सोमवार को करेंगे क्राइसेस ग्रुप्स से बात

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : कोरोना गाइडलाइन को लेकर गृह विभाग द्वारा 30 जून तक जारी निर्देशों को 7 जुलाई तक प्रभावी किए जाने के बाद अब नए निर्देश जारी होने वाले हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता के हित में फैसले लेने वाले हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री चौहान कोविड 19 की तीसरी लहर के नियंत्रण के संबंध में 5 जुलाई सोमवार को सायं 6 बजे से जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप्स को संबोधित करेंगे। इसमें सबसे अधिक फोकस तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर की जा रही तैयारियों के साथ- साथ प्रदेश में फिर से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर होगा। पिछले 1 सप्ताह से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि होना शुरू हो गई है और मुख्यमंत्री चौहान लोगों को इन आंकड़ों की जानकारी देकर सतर्क रहने के लिए कह रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान इस दौरान कुछ ऐलान कर सकते हैं। इस संबोधन में सभी मंत्री, राज्य-स्तरीय प्रभारी अधिकारी कोविड समीक्षा की नियमित लिंक से जुड़ेंगे।
 
जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य तथा समस्त संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एनआईसी सेंटर से जुड़ेंगे। दूरदर्शन और सभी क्षेत्रीय टीवी चैनलों के अलावा वेबकास्ट लिंक, फेसबुक लाइव, यू ट्यूब, ट्विटर पर संबोधन देख व सुन सकेंगे। सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि वह जिला, विकासखंड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों तथा अन्य अधिकारियों को सूचित करने की व्यवस्था करेंगे। इसके पहले सीएम चौहान ने आज सलकनपुर में बिजासन माता के दर्शन कर सपरिवार पूजा अर्चना की।

कोई टिप्पणी नहीं