Breaking News

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इनामी घोषित किया SP ने

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इनामी घोषित किया SP ने


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / थाना छीपाबड़ में 18 मार्च 2021 को फरियादी लोकेन्द्र पिता विजय सिंह इरलावत उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 02 खिरकिया थाना छीपाबड़ ने थाने आकर रिपोर्ट किया कि 17 मार्च 2021 को सौरभ पिता मनमोहन वेनीवाल जाति विश्नोई उम्र 19 साल निवासी चौकड़ी, सचिन पिता मुकेश विश्नोई निवासी नीमगांव एवं उनके साथीगण कपिल पिता स्व.जगमालसिंह विश्नोई निवासी सालाबेड़ी, अभिषेक पिता सुभाष विश्नोई निवासी सारंगपुर, देबू उर्फ देवेन्द्र पिता अरविंद विश्नोई निवासी गाडरी टप्पर सालाबेड़ी द्वारा फरियादी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 169/2021 धारा 307, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना के प्रकरण में धारा 323, 324, 147, 148, 149 भादवि का इजाफा किया गया। प्रकरण के आरोपी सौरभ पिता मनमोहन वेनीवाल उम्र 19 साल निवासी ग्राम चौकड़ी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। प्रकरण के अन्य सहआरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहे है, जिनकी तलाश एवं पतारसी के हर संभव प्रयास किये गये किन्तु कोई पता नहीं चल पाया है। 

पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80 ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आरोपीगण सचिन पिता मुकेश विश्नोई निवासी नीमगांव, कपिल पिता स्व. जगमालसिंह विश्नोई निवासी सालाबेड़ी, अभिषेक पिता सुभाष विश्नोई निवासी सारंगपुर व देबू उर्फ देवेन्द्र पिता अरविंद विश्नोई निवासी गाडरी टप्पर सालाबेड़ी की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक आरोपी के लिये 1000 रूपये की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति आरोपीगण को गिरफ्तार करेगा/ करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सके। ऐसे सूचना कर्ता को प्रत्येक आरोपी के लिये 1000 (एक हजार रुपये) इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। यदि सूचना कर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं