Breaking News

नहर से सिंचाई के लिये 30 अक्टूबर को छोड़ा जाएगा पानी

नहर से सिंचाई के लिये 30 अक्टूबर को छोड़ा जाएगा पानी

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया निर्णय

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खिरकिया श्री सुदीप पटेल, विधायक प्रतिनिधि श्री तिलकराज शर्मा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री एल.एस. जादौन सहित समिति के सदस्य व अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खेतों में सिंचाई के लिये नहर से 30 अक्टूबर को पानी छोड़ा जाएगा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि हरदा जिले की सामान्य वर्षा 1261.7 मि.मी. है जबकि इस वर्ष अभी तक केवल 919.5 मि.मी. वर्षा ही हुई है। 


बैठक में श्री सुदीप पटेल ने कहा कि इस साल वर्षा सामान्य से कम हुई है इसलिये जरूरत है कि पानी का सही ढंग से उपयोग किया जाए। बैठक में रबी सिंचाई के लिये कृषि विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत ने बताया। सिंचाई के लिये विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के बारे में विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों ने जानकारी दी। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री जादौन ने बताया कि इस वर्ष रबी सिंचाई के लिये प्रस्तावित लक्ष्य 102190 हेक्टेयर क्षेत्र के लिये तवा बांयी मुख्य नहर की चैन क्रमांक 3008 पर 2053 क्यूसेक जल प्रवाह की निरन्तर आवश्यकता होगी, जिसमें से 1049 क्यूसेक पानी हंडिया शाखा नहर के लिये तथा 1004 क्यूसेक पानी की बांयी मुख्य नहर के लिये आवश्यकता होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं