Breaking News

3 दिन बाद भी पूरी तरह से नहीं बुझी नमकीन के गोडाउन में लगी आग

नमकीन के गोडाउन में लगी आग 3 दिन बाद भी पूरी तरह से नहीं बुझी ...

आज फिर धुआं उठा तो पड़ोसियों ने दी सूचना, तब फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। शहर के सुभाष वार्ड में स्थित नमकीन के गोडाउन में पिछले 3 दिनों से आग लगातार धधक रही है। आज पुनः गोडाउन से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना गोडाउन के संचालक राजेश अग्रवाल को दी। जिन्होंने नगर पालिका को आग की सूचना देकर फायर ब्रिगेड को बुलवाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर फिर से काबू पाया। नमकीन गोडाउन के संचालक राजेश अग्रवाल ने बताया कि कुरकुरे जैसे पाउच होने के कारण आग पूरी तरह से काबू में नहीं आ पा रही है। जरा सी हवा चलने पर आग फिर से भड़कने लगती है। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस अग्निकांड में अभी तक उन्हें 35 से 40 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस शहर के सुभाष वार्ड में स्थित एक नमकीन के गोडाउन में भीषण आग लग गई थी। जिससे आग लगने से पूरा गोडाउन जलकर राख हो गया था ओर गोडाउन में रखा सामान पूरी तरह आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया था। घटना गत बुधवार को सुबह 6 बजे लगभग आग लगने की घटना होना बताई जा रही है। तब भी फायर विग्रेड की मदद से आग बुझाई गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार धर्मेन्द्र चौकसे, पटवारी, व पुलिस मौके पर पहुची थी ओर मौके पर आग से हुए नुकसान का पंचनामा बनाया गया। तब गोडाउन के मालिक संतोष अग्रवाल ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा था कि शार्ट सर्किट से आग नही लगीं। आग फटाखो के कारण ही लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं