Breaking News

समारोह पूर्वक मनाया गया मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस

समारोह पूर्वक मनाया गया मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस हरदा में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता व नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उपस्थित दर्शकों ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण का आनंद बड़े एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लिया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, सीईओ जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिंह वर्धमान सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल कलाकारों को उनकी सराहनीय प्रस्तुति के लिये अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। नगर पालिका अध्यक्ष श्री जैन ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने प्रदेश से लगाव होना चाहिए। वर्तमान प्रदेश सरकार के प्रयासों से कभी बीमारू राज्य कहा जाने वाला हमारा मध्यप्रदेश अब विकसित प्रदेशों की श्रेणी में आ गया है। उन्होने इसके लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की नीतियों व प्रयासों की सराहना की।  कार्यक्रम में कोविड वेक्सीनेशन के लिये सराहनीय कार्य करने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया। इनमें छाया यादव, अर्चना साहू, गरिमा, उमा शर्मा, प्रीति सेजकर, अर्चना तिवारी, सेवंती ठाकुर, आशा चौहान, अनीता सिंह, किरण शामिल है। इसके अलावा टिमरनी के बांस शिल्पकार सुखलाल सोलंकी व उनके दल को तथा सतीश गुर्जर व उनकी टीम को अयोध्या में अनाज के दानों से विशाल राम दरबार की आकृति प्रस्तुत करने के लिये पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय हरदा, शासकीय कन्या उ.मा.वि. हरदा, सरस्वती विद्या मन्दिर, विवेकानंद महाविद्यालय, सेंट मेरी स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। 



कोई टिप्पणी नहीं