Breaking News

पंचायत चुनाव का हुआ ऐलान : पंचायत चुनाव के लिए 6 और 28 जनवरी, 16 फरवरी को वोटिंग, 13 दिसम्बर से भरे जाएंगे नामांकन

पंचायत चुनाव का हुआ ऐलान : पंचायत चुनाव के लिए 6 और 28 जनवरी, 16 फरवरी को वोटिंग, 13 दिसम्बर से भरे जाएंगे नामांकन

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया शनिवार को पंचायत चुनावों की घोषणा करते हुए आयुक्त सिंह ने कहा कि
चुनाव 3 चरणों में होगा। 85 जनपद पंचायत में पहले चरण में चुनाव होगा। दूसरे चरण में 118 जनपद पंचायत होंगी। 36 जिलों में 3 चरण में चुनाव होंगे। सिहोर, विदिशा, भोपाल व इंदौर पहले चरण में पंचायत चुनाव होंगे। प्रदेश की पंचायतों में 392 लाख मतदाता हैं। 4.25 लाख कर्मचारी यह चुनाव कराएंगे। जिले के हर ब्लॉक में दूसरे ब्लॉक के कर्मचारियों से चुनाव कराया जायेगा। जनपद व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव EVM से होगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 6 जनवरी को पहले चरण का मतदान होगा। 28 जनवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा। तीसरे चरण का मतदान 16 फरवरी को होगा। इसके साथ ही पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है। प्रथम और द्वितीय चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिले का काम 13 दिसंबर से शुरू होगा जबकि तीसरे चरण के लिए 30 दिसम्बर से नामांकन जमा किये जा सकेंगे। मतगणना और सारणीकरण के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा 23 फरवरी को की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं