Breaking News

वेतन ना मिलने से त्रस्त पटवारियों ने बस्ते रखकर बंद किया काम

वेतन ना मिलने से त्रस्त पटवारियों ने बस्ते रखकर बंद किया काम

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : विभागीय भर्राशाही के चलते फरवरी माह का वेतन मार्च माह में अंतिम तारीख तक ना मिलने से परेशान होकर पटवारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर अपना बस्ता रख दिया है ओर काम बंद कर दिया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष संतोष गौर ने बताया कि तहसील के पटवारियों को विभागीय लापरवाही के चलते 28 मार्च 2022 तक फरवरी 2022 का वेतन नहीं दिया गया है। इस संबंध में पूर्व में भी 25 मार्च को ज्ञापन के माध्यम से तहसीलदार हरदा को अवगत कराया गया था किंतु पटवारियों की इस न्यायोचित मांग पर कोई सुनवाई नहीं की गई। पटवारियों को वेतन नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है, मार्च माह में सभी लोगों को भुगतान करना था वेतन नहीं मिलने के कारण बाजार का भुगतान नहीं हो पाया है जिसके कारण पटवारी मानसिक रूप से तनाव और अवसाद में ग्रसित है। इस प्रताड़ना से त्रस्त होकर हरदा तहसील के पटवारियों ने बस्ता रखकर कलम बंद हड़ताल वेतन जारी किए जाने को लेकर प्रारंभ कर दि है।

ज्ञापन सौपने के दौरान पटवारी अशोक मालवीय, संतोष गौर, प्रहलाद धानक, उदयसिंह उईके, धनश्याम लोखंडे,आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं