Breaking News

पंचायत चुनाव : राज्य निर्वाचन आयोग की अहम बैठक समाप्त, हुआ महत्वपूर्ण निर्णय...

पंचायत चुनाव : राज्य निर्वाचन आयोग की अहम बैठक समाप्त, हुआ महत्वपूर्ण निर्णय...

जानिए कब तक हो सकते हैं Election


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : सुप्रीम कोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण के मध्य प्रदेश में दो हफ्ते में पंचायत चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं जिसके चलते चुनाव कार्यक्रम को लेकर आज राज्य निर्वाचन आयोग की फुल बेंच की बैठक संपन्न हुई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह स्पष्ट किया है कि निर्वाचन आयोग चुनाव के लिए तैयार है।

राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक खत्म होने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह बड़ा बयान देते हुए बोले कि नगरीय निकाय चुनाव कराने के लिए हम आज ही तैयार, 12 जून तक एक चुनाव कराया जाएगा, 30 जून तक दोनों चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव कराना आज की तारीख में आसान है। आरक्षण परिसीमन दोनो है, पंचायत चुनाव में आरक्षण बाकी है। आज पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है, हर हाल में जून में चुनाव होंगे। उन्होंने चुनाव की तैयारियों के लिए कलेक्टर्स को भी निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं