Breaking News

कृषि मंत्री कमल पटेल ने की लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा...

कृषि मंत्री कमल पटेल ने की लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा...

मंडी निधि से सड़क निर्माण के प्राक्कलन तैयार करने के दिये निर्देश...


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुरुवार शाम को सर्किट हाउस हरदा में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री सुभाष पाटिल व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर हरदा जिले में संचालित सड़कों के निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने तथा सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित एक एक निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली और कहा कि बरसात से पूर्व निर्माण कार्यों में तेजी लाकर सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण करें ताकि बरसात में नागरिकों को परेशानी ना हो । कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि निर्माण कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। निर्माण कार्यों में समय सीमा वगुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।


इस दौरान कृषि मंत्री श्री पटेल ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री पाटिल को निर्देश दिए कि मंडी निधि से उड़ा फाटक से छिपानेर रोड,  मंडी चौराहे से रेलवे अंडर ब्रिज होते हुए हरदा टिमरनी रोड तक तथा गंगोत्री मैरिज गार्डन से छिपानेर रोड तक कुल 3  सड़क निर्माण कार्यों का प्राक्कलन तैयार करें ताकि ये तीनो रोड स्वीकृत की जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं