Breaking News

पटवारी ने किया ग्राम पंचायत में जनसुनवाई का आयोजन, कलेक्टर के आदेश पर

पटवारी ने किया ग्राम पंचायत में जनसुनवाई का आयोजन, कलेक्टर के आदेश पर 

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : पंचायत चुनाव के समाप्त होने के पश्चात आम जनता की सुविधा के लिए मैदानी अमला सक्रीय हो गया है। कलेक्टर ऋषि गर्ग द्वारा प्रति सोमवार और मंगलवार ग्राम पंचायतों में उपस्थित रहकर मैदानी अमले के समस्त कर्मचारियों पटवारी सचिव और रोजगार सहायकों जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं का निराकरण किये जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर ऋषि गर्ग निर्देश के पालन में हंडिया तहसील के हनीफबाद पंचायत में आज पटवारी राजीव जैन ने जनसुनवाई का आयोजन किया।


इस दौरान ग्रामीणों के आवारा मवेशियों ओर गाडर वालों के द्वारा फसल नुकसान की समस्या बताते हुए अतिवर्षा से फसल नुकसान की शिकायत की जिस पर पटवारी ओर सचिव ने  पंचनामा तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने का कहा गया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ पंचायत सचिव लोकेश डूडी, रोजगार सहायक विजेन्द्र ठाकुर, कोटवार सुनील आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं