Breaking News

हरदा जिले के किसानों को मिलेगा डिजिटल KCC का लाभ

हरदा जिले के किसानों को मिलेगा डिजिटल KCC का लाभ 


लोकमतचक्र  डॉट कॉम।

हरदा : डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अब किसानों को बैंक के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शुरू की डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा। जिसके तहत किसान अपने घर मे या खेत मे बैठे बैठे ही KCC बनवा सकेगे। हरदा जिला डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर किसानों को लाभ देने वाला देश का पहला जिला बन गया है। अब किसान अपने खेत या घर मे बैठे बैठे ही अपना KCC बनवा सकते है, और ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट में 1 लाख 60 हजार रुपए अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते है। 


यह संभव हो पाया है हमारे कृषि मंत्री कमल पटेल की मेहनत से क्योकि हरदा जिले में देश का पहला जिला है जहां लेंड रिकार्ड पूरी तरह से डिजिटल हो चुका है। इसी कारण हरदा जिले को डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया। इसके बाद ही केंद्र सरकार की यह योजना देश के समस्त राज्यो में लागू की जाएगी। मणिमेखलै MD, CEO यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आज इस सुविधा प्रारंभ करने के लिए यहां पहुंची थी।


कोई टिप्पणी नहीं