Breaking News

युवक कांग्रेस का नववर्ष मिलन समारोह एवं जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

युवक कांग्रेस का नववर्ष मिलन समारोह एवं जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

विधानसभा चुनावों में युवा कांग्रेस की अहम भूमिका, यूथ संभालेंगे बूथ

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा – प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर युवक कांग्रेस हरदा का नववर्ष मिलन समारोह एवं युवा कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन स्थानीय पुरोहित रेस्टोरेंट में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह राठौर, किसान कांग्रेस राजस्थान के नेता संजय बेनीवाल, युवा कांग्रेस प्रदेश संगठन सचिव प्रशांत पराशर ने की।


बैठक में जिले भर से सैकड़ों की संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए, इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए युवक कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मानसिंह राठौर ने कहा कि, विधानसभा मे युवा कॉंग्रेस महत्वपूर्ण भूमिका एवं जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगी, जिसमे यूथ जोड़ों कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर सामाजिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न गतिविधियों के द्वारा ऐसे युवाओं का चयन कर संगठन से जोड़ा जाएगा जो राजनीति मे ज्यादा दिलचस्पी न लेकर सामाजिक गतिविधियों मे भाग लेते हो। प्रत्येक बूथ पर ऐसे युवाओं का भी चयन किया जाएगा जो मतदाता सूचि का अच्छा ज्ञान रखते हो जो पोलिंग एजेंट से लेकर बूथ पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे इसके साथ साथ युवा कॉंग्रेस संगठन ने महिलाओं की सहभागिता को भी बढ़ाया जाएगा युवक कॉंग्रेस महिलाओं को भी ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहती हैं।

इस दौरान युवक कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी मानसिंह राठौर ने जिला युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद पर युवा नेता वीरेंद्र मालविया की नियुक्ति की घोषणा करते हुए बताया की यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो अभियान के तहत हरदा विधानसभा के 51 बूथों पर युवाओं को पार्टी से जोड़ा है।


युवक कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल ने बताया कि, जिले की दोनों विधानसभाओं मे कॉंग्रेस के पक्ष मे परिणाम आना निश्चित हैं युवा कॉंग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता पोलिंग बूथ पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर कॉंग्रेस पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी को जीत दिलाने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर तैयार व तत्पर हैं।युवक कांग्रेस मिलन समारोह के दौरान उपस्थित युवाओं ने भी मंच से अपने सुझाव रखे। इस दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष हेमंत टाले, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष केदार सिरोही, भूपेश पटेल, राजेश पटेल गोयत आदि ने युवाओं को चुनावों में बूथ प्रबंधन संबंधी जानकारी पर संबोधित किया।

युवक कांग्रेस मिलन समारोह के दौरान युवा नेता अनिल विश्नोई ने मंच संचालन किया, आभार युवा नेता अजय राजपूत एवं एनएसयूआई नेता योगेश चौहान ने माना।इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम सोलंकी, शशिकांत वर्मा, कमल धुर्वे, युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनुग्रह तोमर, अनिल मेहरिया, हरदा विस अध्यक्ष संदीप सारण, टिमरनी विस अध्यक्ष अमित पाटिल, सिद्धांत तिवारी सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान युवक कांग्रेस हरदा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कोई टिप्पणी नहीं