श्री रामराजा मंदिर को इनकम टैक्स विभाग ने जारी किया नोटिस
मंदिर की बैलेंस शीट, ऑडिट रिपोर्ट, पी एंड एल खाता के साथ ही आय-व्यय का ब्योरा एवं अन्य खातों की जानकारी मांगी
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
ओरछा । मध्यप्रदेश की अयोध्या कहे जाने वाले ओरछा के श्री रामराजा मंदिर को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस जारी किया है। मंदिर प्रबंधन ने साल 2015-16 में बैंक खाते में 1 करोड़ 22 लाख रुपए जमा कर एफडी कराई थी। जिसका रिटर्न भरने को कहा गया है। जवाब में मंदिर प्रबंधन ने कहा कि यह मंदिर शासकीय मंदिरों की सूची में शामिल है। यह आयकर से मुक्त है।
आयकर विभाग ने यह नोटिस 23 मार्च 2023 को जारी किया था। जो रविवार को सामने आया। मंदिर प्रबंधन ने 30 मार्च को इसका जवाब विभाग को दे दिया था। इससे पहले भी मंदिर को श्रद्धालुओं से मिले दान को लेकर 2010 और 2020 में नोटिस मिल चुका है। तब भी मंदिर प्रबंधन ने कहा था कि रामराजा मंदिर शासकीय है। यह आयकर की श्रेणी में नहीं आता।
मंदिर प्रबंधन से मांगी बैलेंस शीट और आय-व्यय का ब्योरा
इस नोटिस में विभाग ने 2015-16 के दौरान मंदिर के खाते में जमा किए गए 1 करोड़ 22 लाख रुपए का हिसाब मांगा है। इसके विवरण के साथ ही मंदिर की बैलेंस शीट, ऑडिट रिपोर्ट, पी एंड एल खाता के साथ ही आय-व्यय का ब्योरा एवं अन्य खातों की जानकारी है।
0 टिप्पणियाँ