Road Accident: सड़क दुर्घटना में पटवारी की मौत, दूसरा पटवारी गंभीर रूप से हुआ घायल
विभिन्न अभियानों के कारण काम का अत्यधिक दबाव है पटवारियों पर, हो रहे हादसे का शिकार
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
पलेरा (टीकमगढ़) । भीषण गर्मी में सरकार के द्वारा दिन प्रति दिन चलाये जा रहे अभियानों तथा विभागीय कामों के दबाव के चलते पटवारी असमय कालकलवित हो रहे है । कल काम करके लौट रहे दो पटवारियों के साथ सड़क दुर्घटना घटित हो गई जिसमें एक पटवारी ने मौके पर दम तोड़ दिया वही दूसरा पटवारी अस्पताल में जिंदगी ओर मौत से संघर्ष कर रहा है । घटना कि जानकारी लगते हि पटवारी साथी एकत्रित हुए, वरिष्ठ अधिकारियों में एसडीएम बल्लभगढ़ द्वारा खरगापुर पहुंचकर टीकमगढ़ के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था तत्काल करवाई।
पलेरा पुलिस चौकी देरी के अंतर्गत आने वाले खेरा तिराहा पर यह सड़क दुर्घटना घटित हुई । जिसमें बाइक सवार एक पटवारी की मौके पर हि मौत हो गई तो वही दूसरा पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल टीकमगढ़ में उपचार के लिए भेजा गया । बताया जाता है कि यह दोनों पटवारी पलेरा तहसील क्षेत्र में पदस्थ थे और शाम को अपने गांव बाइक से जा रहे थे । प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी मनोज तिवारी हल्का टोरी तहसील पलेरा एवं पटवारी अरविंद तोमर हल्का बखतपुरा तहसील पलेरा शुक्रवार की शाम पलेरा की ओर से अपने गांव बल्देवगढ़ एवं सरकनपुर जा रहे थे तभी रास्ते में देरी चौकी के अंतर्गत आने वाले खैरा तिराहा पर अचानक बस के सामने से आ जाने पर यह दोनों बुरी तरह से कुचल गए। उक्त सड़क दुर्घटना में पटवारी मनोज तिवारी निवासी सरकनपुर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पटवारी अरविंद तोमर निवासी बलदेवगढ़ गंभीर रूप से घायल हुए जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मौके से बस चालक बस को छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस चौकी देरी से पुलिस बल पहुंचा और घायल को जिला चिकित्सालय भेजा गया । बताया जाता है कि बाइक चलाते समय यह दोनों हेलमेट नहीं लगाए थे, पटवारी मनोज तिवारी की मौत की सूचना मिलते ही सरकनपुर गांव में मातम पसर गया ।
0 टिप्पणियाँ