Breaking News

11 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 197 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई

शनिवार 05 सितम्बर का कोरोना हेल्थ बुलेटिन

11 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 197 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई


हरदा 05 सितम्बर 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि शनिवार 05 सितम्बर को कुल 208 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज 11 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 197 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में रहटगांव निवासी 10 वर्षीय बालिका एवं 33 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 18 हरदा निवासी 55 वर्षीय पुरुष,  ब्रजधाम कॉलोनी हरदा निवासी 68 वर्षीय पुरुष, ग्राम बारंगी खिरकिया निवासी 45 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 10 खिरकिया निवासी 45 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 10 खिरकिया निवासी 70 वर्षीय महिला, शिवाजी वार्ड हरदा निवासी 21 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 10 खिरकिया निवासी 41 वर्षीय पुरुष, ग्राम जटपुरा खिरकिया निवासी 41 वर्षीय पुरुष, ग्राम अपगांव निवासी 40 वर्षीय महिला शामिल है।

शनिवार को 64 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 10438 में से 10280 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 158 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 80 है, 398 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 11 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं। 3 हज़ार 139 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 65 मरीजो का परिक्षण कर स्वस्थ लाभ दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं