Breaking News

12 करोड़ रोजगार देने का वादा था, 14 करोड़ बेरोजगार हो गए-अभिजीत कांग्रेस ने थाली बजा कर किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

12 करोड़ रोजगार देने का वादा था, 14 करोड़ बेरोजगार हो गए-अभिजीत

कांग्रेस ने थाली बजा कर किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

हरदा। भाजपा ने घोषणा पत्र में हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। इस हिसाब से 6 साल में 12 करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलना था, परंतु इन 6 वर्षों में रोजगार मिलना तो दूर 14 करोड़ के करीब लोगों के रोजगार छिन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल के चलते लोगों से ताली और थाली बजवा कर कोरोना भगाने की बात कही थी, मगर कोरोना देश से गया या नहीं यह सभी लोग बेहतर तरीके से जानते हैं। 


उन्हीं के बताएं फार्मूले को अपनाते हुए हमने भी आज बेरोजगारी को भगाने के लिए थाली और ताली बजाई है ताकि देश से बेरोजगारी की समस्या समाप्त हो। यह बात किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिजीत शाह ने आज जिले के टिमरनी और और सिराली तहसील में आंदोलन के दौरान कहीं श्री शाह कहां की हमारे हरदा जिले कि दोनों विधानसभा के जनप्रतिनिधि इस दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ती जा रही है उन्होंने जिले में एक भी उद्योग धंधा स्थापित करने का कोई प्रयास नहीं किया और ना ही इस बारे में अपने वरिष्ठ नेताओं के समक्ष आवाज उठाई। इस सम्बंध में प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौपा।

कोई टिप्पणी नहीं