Breaking News

कोरोना पेशेंट आने के बाद भी प्रशासन और स्वास्थ भाग नहीं ले रहा गंभीरता नायब तहसीलदार ओर पटवारी ही पहुंचे मौके पर

कोरोना पेशेंट आने के बाद भी प्रशासन और स्वास्थ भाग नहीं ले रहा गंभीरता  


नायब तहसीलदार ओर पटवारी ही पहुंचे मौके पर

रहटगांव तहसील के सोडलपुर ग्राम मे पहले लॉक डाउन से लेकर चौथे अनलॉक डाउन के 168 दिन बीत जाने के बाद वार्ड नंबर 11 में 36 वर्षीय युवक कोरोना वायरस का पहला पेशेंट सोमवार को आया है। मंगलवार सुबह रहटगांव नायब तहसीलदार और ग्राम पटवारी  ही मौके पर पहुंचे हैं । स्वास्थ्य विभाग की इससे बड़ी लापरवाही क्या होगी की जांच रिपोर्ट आने के आठ घंटे तक स्वास्थ्य विभाग का अमला ग्राम में नहीं पहुंचा।

स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायत यहां पर नदारद है। घर के सभी लोग कोरोना सेम्पल की जांच कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का अमला अब तक गांव नहीं पहुंचा है । स्वास्थ्य विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा है, ना ही घर के आस-पास सेनेटराइज  कराया जा रहा है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर व्यवस्था दुरस्त कर आना चाहिए।

- संवाददाता सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं