Breaking News

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत अन्न उत्सव मनाया

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत अन्न उत्सव मनाया 


टिमरनी- मप्र सरकार के खाद्य नागरिक विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत बुधवार 16 सितंबर को नगर के रैन बसेरा भवन में नगर के 125 जरूरतमंद लाभार्थी परिवारों के सदस्यों को सस्ता अनाज देकर अन्न उत्सव मनाया गया। उक्त ऐतिहासिक कार्यक्रम की मुख्य अतिथी श्रीमति निधि बद्रीनारायण राजपूत ,विशेष अतिथी श्रीमति गायत्री विजय गोयल सहित विजयसिंह सावनेर ,अरूण तिवारी, नन्हेलाल कौशल ,विनीत गीते ,पंकज तिवारी ,संतोष ताम्बुलकर ,एसडीएम एमके बमनहा, तहसीलदार धर्मेन्द्र चौकसे ,नायब तहसीलदार संदीप गौर, सीपीडीओ अंशु तिवारी ,सीएमओ राहुल शर्मा ,आपूर्ती पटेल द्वारा इस दौरान जरूरतमंद लाभार्थी हितग्राहीयों को राशन व पात्रता पर्ची का वितरण कर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया। 

उक्त परिवारों को राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रति सदस्य 5 किलो खाद्यान्न एक रुपए प्रति किलो की दर से दिया जाएगा। प्रत्येक परिवार 1 किलो आयोडीनयुक्त नमक एक रुपए प्रति किलो की दर से एवं द्वारा निर्धारित दर से दिया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नवंबर महीने तक प्रति सदस्य 5 किलोग्राम खाद्यान्न निशुल्क दिया जाएगा। इस दोपहर 12.30 से 1.20 तक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। 

इस दौरान जयंत वर्मा, हरिओम दोगने ,विजय दुबे,राजेश भूखंडे, राजेश नागरे ,शैरसिंह बट्टी, राजाराम कुशवाहा ,सुधीर कौशल ,संतोष लोहाना, रेवाशंकर ठाकुर, सहित सभी नगर परिषद कर्मचारीयों का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सतीश शुक्ला ने किया।

- टिमरनी से संवाददाता सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍️

कोई टिप्पणी नहीं