Breaking News

तीन दिन के भीतर मांगे पूरी नहीं होने पर दी अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी

तीन दिन के भीतर मांगे पूरी नहीं होने पर दी अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी


मॉडल मंडी एक्ट के विरोध में मंडी अधिकारी कर्मचारियों ने सौपा ज्ञापन...

हरदा। संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड भोपाल के आह्वान पर स्थानी कृषि उपज मंडी के अधिकारी कर्मचारियों ने आज मॉडल मंडी एक्ट के विरोध में ज्ञापन सौंपा। मंडी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व इसी मामले में ज्ञापन सौंपा गया था। परंतु शासन प्रशासन द्वारा हमारी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते 3 सितम्बर तक की मोहलत दी जा रही है। इसके बावजूद भी यदि हमारी मांग का निराकरण नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को बाध्य होना पड़ेगा। 

ज्ञापन में मॉडल मंडी एक्ट के लागू होने से अधिकारी कर्मचारियों को होने वाले सम्भावित आर्थिक नुकसान का समाधान करने, मंडी के सभी कर्मचारियों के वेतन भत्ते और पेंशन फीस सुनिश्चितता की मांग की गई। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं