Breaking News

वन ग्रामों के आदिवासी किसान फसल बीमा कराने से वंचित कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप तारीख बढ़ाने की मांग की

वन ग्रामों के आदिवासी किसान फसल बीमा कराने से वंचित

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप तारीख बढ़ाने की मांग की

हरदा।  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने से वन ग्रामों के आदिवासी किसान वंचित रह गए हैं। इन किसानों का फसल बीमा हो जाए इस हेतु तारीख 2-3 दिन और बढ़ानी चाहिए। इस संबंध में कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम हरदा श्री जायसवाल को सौंपा गया। 

पूर्व विधायक डॉक्टर आरके दोगने और किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिजीत शाह के नेतृत्व में सौपे गए ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि वन ग्रामों के खासकर रहटगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले लगभग 40 वन ग्रामों के आदिवासी किसान फसल बीमा से वंचित रह गए हैं। बीमा योजना का लाभ इन वंचित किसानों को भी मिल सके इस लिये तारीख को बढ़ाना चाहिए। 

इसके अलावा उन्होंने आदिवासी किसानों की आर्थिक तंगी को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 20-21 की बीमा राशि से प्रीमियम काटे जाने की सुविधा दिए जाने का भी आग्रह किया। आज दर्जनों की संख्या में आदिवासी किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

कोई टिप्पणी नहीं