Breaking News

मुख्यालय पर निवास नही करने वाले कर्मचारियों को नही मिलेगा वेतन

मुख्यालय पर निवास नही करने वाले कर्मचारियों को नही मिलेगा वेतन


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने दिये निर्देश

टिमरनी । स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे आयोजित समीक्षा बैठक मे आए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.के. नागवंशी ने मुख्यालय पर ना रहने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करते हुए उनका वेतन काटने के निर्देश दिये । बुधवार को विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित बैठक मे अपडाउन करने वाले और कम उपलब्धी वाले स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को नोटिस जारी किये गए।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक महेश साहू, एमएण्डई अधिकारी मनीष शकरगाए ने सामूदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताऑं की उपलब्धि की समीक्षा की जिसमे कई केंद्रों का कार्य सन्तोषजनक नही पाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नागवंशी द्वारा सैक्टर मैडिकल ऑफिसर को प्रति सप्ताह बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति पर निगरानी करने के निर्देश भी दिये।


बैठक मे बीएमओ डॉ एम के चौरे, डॉ पुष्पा देशमुख, डॉ केशरी प्रसाद, डॉ राजेश मीना सहित विकसखंड का मैदानी स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहा ।

- सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं