Breaking News

17 अक्टूबर को राहतगढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

17 अक्टूबर को राहतगढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली

सागर/सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत को विजय बनाने के लिए 17 अक्टूबर को राहतगढ़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान सभा के माध्यम से मतदाताओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के राहतगढ़ आगमन को लेकर आज राहतगढ़ में पार्टी के कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रदीप लारिया, पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सुधीर यादव, श्री धर्मेंद्र लोधी ने पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान की सभा को प्रभावी रूप से सफल बनाने की कार्य योजना तैयार की। 

बैठक के दौरान पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान की सभा को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के पश्चात मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, पार्टी के जिले के अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सुधीर यादव, श्री धर्मेंद्र लोधी एवं श्री लक्ष्मण सिंह सहित वरिष्ठ नेताओं ने राहतगढ़ में आयोजित सभा स्थल का निरीक्षण किया।

बैठक में प्रमुख रूप से पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण सिंह, नीरज शर्मा, पप्पू तिवारी, अमित राय, गंगाराम ठेकेदार, जगदीश लोधी, राजू बटयावदा, बुंदेल सिंह मानकी, राजकुमार सिंह धनोरा, ललित चौबे, सुधीर गुरहा, प्रशांत देवलिया, सौरभ केसरवानी, विजय शाह, शैलेंद्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में राहतगढ़ मंडल के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी पार्टी की संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

कोई टिप्पणी नहीं