Breaking News

किसानों का लगभग 20 वर्षों से बंद शासकीय रास्ता का हुआ सीमांकन

किसानों का लगभग 20 वर्षों से बंद शासकीय रास्ता का हुआ सीमांकन

लोकमत चक्र.कॉम (24 oct. 2020)

टिमरनी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम तजपुरा के किसान रेवाराम देदड व बलराम देदड ने बताया की हमारे खेतों तक जो शासकीय रास्ता जाता था उसे लगभग 20 वर्षों पूर्व से कुछ किसानों ने अतिक्रमण कर रखा था तथा उस पर उनके द्वार फसल बोई जाती थी। जिससे हमें हमेशा खेतो में आने जाने के चलते होने वाले विवाद के कारण मानसिक,शारीरिक,एवं आर्थिक,परेशानी का सामना करना पड़ता था।

जिसे लेकर हमने टिमरनी राजस्व प्रशासन को अवगत करवाया एवं प्रशासन से मांग की  हमारे खेत तक जो शासकीय रास्ता जाता है इस पर कुछ दबंग किसानों का कब्जा किया हुआ है जिसे तत्काल हटवाया जाए एवं सीमांकन किया जाए।

जिसे लेकर टिमरनी एसडीएम महेश कुमार बमनाहा एवं नायब तहसीलदार संदीप गौर ने किसानों की समस्या को प्राथमिकता से रखते हुए एक दल का गठन किया जिसमें राजस्व निरीक्षक लोकेश दियावार पटवारी मनीष कुशवाहा, सुंदर लाल धाकड़, रामकृष्ण राजपूत, मुकेश गौर ,अवनीश शुक्ला शामिल रहे। टिमरनी एसडीएम एवं टिमरनी नायब तहसीलदार के निर्देशानुसार शुक्रवार को दल ने इलेक्ट्रॉनिक मशीन के माध्यम से ग्राम तजपुरा के किसानों के अतिक्रमण वाले शासकीय रास्ते का सीमांकन किया  एवं खूंटी व चुने से सीमांकन किए हुए रास्ते पर निशान किए । इस दौरान ग्राम कोटवार लक्ष्मीनारायण, मनमोहन,  ओमप्रकाश, एवं अन्य किसान भी किसान मौजूद रहे।

- सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट ✍️

कोई टिप्पणी नहीं