Breaking News

22 तारीख से रबी फसल के लिए हरदा जिले में नहर में छोड़ा जाएगा पानी

22 तारीख से रबी फसल के लिए हरदा जिले में नहर में छोड़ा जाएगा पानी


लो
कमत चक्र.कॉम (20 oct. 2020)

हरदा। सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री राकेश दीक्षित द्वारा बताया गया कि 22 अक्टूबर से हरदा जिले में 1 लाख 5029 हेक्टेयर भूमि के लिए सिंचाई हेतु पानी छोड़ा जाएगा, जिसमें से 2775 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए माइनर डैम आमा खाल, जमुनिया, इमलीठाना से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस हेतु नहरों की साफ-सफाई, संधारण व्यवस्था एवं मरम्मत का कार्य पूर्ण गति से किया जा रहा है।

उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चंद्रावत के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष रबी फसल में 143000 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं एवं 45000 हेक्टर भूमि में चना की फसल बोई जाएगी। गत वर्ष 163000 हेक्टेयर भूमि में गेहूं बोया गया था, इस वर्ष 30000 हेक्टेयर भूमि चना में परिवर्तित होने की संभावना है, मक्का 3000 हेक्टेयर, सरसों 181 हेक्टेयर तथा 150 हेक्टेयर में मसूर बोए जाना संभावित है।

कोई टिप्पणी नहीं