Breaking News

झाड़ियों में छुपा कर रखी थी 9 हजार रुपये कीमत की 60 लीटर कच्ची शराब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की

झाड़ियों में छुपा कर रखी थी 9 हजार रुपये कीमत की 60 लीटर कच्ची शराब

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की

हरदा। उज्जैन में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद हरदा जिले में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। हंडिया पुलिस ने ऐसे ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसने 60 लीटर कच्ची शराब कीमत 9 हजार रुपये झाड़ियों में छुपा कर रखी थी। 

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिह वर्धमान एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) श्रीमति हिमानी मिश्रा जिला हरदा के मार्गनिर्देशन मे  अवैध शराब  की धरपकड़  हेतु  थाना प्रभारी हंडिया व्दारा टीम गठित कर दिनांक  17 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली की नर्मदा नदी ग्राम सिगोंन में एक व्यक्ति हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब उतारकर बेचने की फिराक में नर्मदा के किनारे झाड़ियों में छुपा कर रखा है। हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संतोष पिता गोवर्धन जाति केवट उम्र 30 साल निवासी ग्राम सींगोन थाना हंडिया जिला हरदा का होना बताया। जिसने अपने पास रखे 4 केन हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब का लाइसेंस नहीं होना बताया। 

आरोपी का कृत्य धारा 34 (2 ) आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपी के कब्जे से 4 केन जप्त कर किया। आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार किया।  आरोपी संतोष केवट 04 केन कुल 60 लीटर कीमती 9000 /- रूपये की जप्त की गईं। आरोपी की गिरफ्तार में निरीक्षक सीएस सरियाम थाना प्रभारी, सउनि रामविलास करपे,  प्रआर 72 सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रआर 99 संदीप कुशवाह, आर 238 दीपक बरकडे, आर 141 देवेन्द्र राव, आरक्षक 276 मनोज, आर 358 संतोष रावत की मुख्य भुमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं