Breaking News

हाथरस की घटना के विरोध में अन्य संगठनों के साथ अजाक्स ने सौंपा ज्ञापन दोषियों को शीघ्र दंडित किये जाने की मांग

हाथरस की घटना के विरोध में अन्य संगठनों के साथ अजाक्स ने सौंपा ज्ञापन 


दोषियों को शीघ्र दंडित किये जाने की मांग

हरदा-  मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स)जिला शाखा हरदा ने राष्ट्रपति के नाम  कलेक्टर कार्यालय हरदा में एडीएम जे पी सैयाम साहब को ज्ञापन सौंप कर हाथरस के दोषियों को अतिशीघ्र दंडित करने की मांग की गई।

अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले के नेतृत्व में पँहुचे अजाक्स के पदाधिकारियों व सदस्यों ने ज्ञापन सौपकर मांग की कि उत्तर प्रदेश जिला हाथरस के ग्राम चांदना पुलिस क्षेत्र में बाल्मिक समाज की 20 वर्षीय युवती  के साथ 4 व्यक्तियों ने अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया । वह उन दरिंदों की हैवानियत की शिकार हुई । तथा 2 हफ्ते तक जिंदगी मौत के बीच झूलती रही । अनुसूचित जाति जनजाति की बेटी के शरीर को रोंदा गया एवं पीडिता के साथ दुष्कर्म ही नहीं किया बल्कि उसकी जीभ भी काट दी गई साथ ही गर्दन एवं कमर भी तोड़ दी गई । शरीर के अन्य जगहों पर भी गहरे घाव किए गए । पुलिस बयान भी जीभ काटने के कारण इशारों में दर्ज कराया गया ।

ज्ञापन में कहा गया कि 29 सितंबर 2020 को पीड़िता ने अंतिम सांस ली उसका पोस्टमार्टम कराया जाना था जो नहीं कराया गया । उसी दिन रात्रि के दौरान परिवार की स्वीकृति  के बिना अंतिम संस्कार भी पुलिस द्वारा कर दिया गया जो की अनुचित है। देश की बेटी होने के नाते पूरी समाज में रोष है, पीडा है, दुख है, उस बिटिया को न्याय मिले । इस संबंध में निवेदन है की गैंगरेप की इस जघन्य घटना को जन्म देने वाले दरिंदों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से करते हुए फॉसी की सजा दी जाये । पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए । परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाए एवं परिवार को संपूर्ण सुरक्षा दिए जाने संबंधी  ज्ञापन दिया गया व शाम को केंडल मार्च निकालकर बाबा भीमराब अम्बेडकर जी की मूर्ति के समक्ष श्राद्धजंलि दी गई इस अवसर पर

ज्ञापन देने वालों में अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला,  संकक्षक पी.सी. पोर्ते, एस एल मांडवी मीडिया प्रभारी,गोविंद प्रसाद अहिरवार, भुजराम बछानिया , नरेंद्र शाह ,जीडी चौधरी, बालाराम आहाके, रामविलास नागवे,हरिराम मंडराई, आर सी तिलवारे, प्रभु दयाल उमरिया, जयंती बडनेरे,उषा सांवरे, नेहा नागवे,डॉक्टर प्रेम नारायण इवने,रामचंद्र सांवरे, कुलदीप कलोसिया,मिथुन कलोसिया,विकास घावरी, लक्ष्मी नारायण बस्तरबार ,बसंत गोहर,जगदीश चौरसिया ,जी डी दूधे,अनीता प्रधान ,उषा ठाकरे, सखाराम उमरिया, लोकेश कलमे, लक्ष्मीनारायण सिटोले,सुखराम बामने ,राहुल पवार , सर्व आदिवासी महिला संगठन की जिलाध्यक्ष प्रमिला ठाकुर, उपाध्यक्ष राखी करोचि, मुकेश इवने ज्योति परते, प्रेमबाई धूर्बे, सुनील उइके,सहित बड़ी संख्या में अजाक्स के पदाधिकारी सदस्यों के साथ अन्य सामाजिक लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं